Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कालाढूंगी मार्ग में रोड के किनारे गड्डो से हादेसे का खतरा।

कालाढूंगी मार्ग में रोड के किनारे गड्डो से हादेसे का खतरा।

By on November 29, 2021 0 170 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन) कालाढूंगीमा में रोड के किनारे गड्डो से जानमाल का खतरा। जनप्रतिनिधियों ने रोड के किनारे खड्डों को भरने की मांग।ग में गिरने के कारण कई लोग हो चुके हैं, दुर्घटनाग्रस्त।

कोटाबाग से कालाढूंगी जाने वाले मार्ग का कुछ समय पहले ही नव निर्माण हुआ है। लेकिन सड़क के किनारे गहरे गड्ढे होने के कारण आने जाने वालों को जान माल का खतरा बना हुआ है, चढ़ाई मैं मोड़ो के किनारे गहरे गड्ढे होने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने – जाने राहगीरों की गाड़ियां कई बार गड्ढों में जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं, छेत्र के जनप्रतिनिधियों का कहना है, कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्डो की सूचना दी थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जनप्रतिनिधियों का कहना है, कि रोड के किनारे गड्ढे होने से सड़क टूटने का खतरा बना है, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रोड के किनारे बने गड्ढों को भरा जाए, ताकि भविष्य में किसी भी हादसे से बच सकें।