Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • AICC मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक, राहुल भी रहे मौजूद…: VIDEO

AICC मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक, राहुल भी रहे मौजूद…: VIDEO

By on July 13, 2023 0 290 Views

दिल्ली/देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की स्थिति एवं चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा उत्तराखंड के तत्कालिक मुद्दों पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सौंपी ।

पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को लेकर चर्चा की गई। पिछले साल हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।