Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रणाली लागू होने के चलते गुस्साए जिप्सी चालकों ने सोपा ज्ञापन।

कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रणाली लागू होने के चलते गुस्साए जिप्सी चालकों ने सोपा ज्ञापन।

By on December 30, 2021 0 259 Views

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रणाली लागू होने के चलते गुस्साए जिप्सी चालकों और मालिकों ने बुधवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल को एक ज्ञापन दिया हैं।जिप्सी मालिकों व चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सत्ता और राजनीतिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया गया था।इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल रहे हैं।इसीलिए जिप्सी चालकों और होटल एसोसिएशन ने रोटेशन प्रणाली का विरोध किया था।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पंजीकृत जिप्सियों की रोटेशन व्यवस्था राजनीतिक दबाव के चलते जबरन लागू की गयीं थीं।यह कॉर्बेट टूरिज्म के लिए हानिकारक साबित हों रहीं हैं।उन्होंने कॉर्बेट पार्क में रोटेशन सिस्टम हटाने की मांग की है।बताया कि शुक्रवार तक रोटेशन सिस्टम प्रणाली को खत्म नहीं किया गया तो 3 जनवरी से जिप्सी चालक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन और आत्मदाह करेंगे।जिसमें समस्त जिम्मेदारी कॉर्बेट प्रशासन की होगी।इस दौरान जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान टूर एंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष प्रीत सेठी आदि मौजूद रहे।