Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कांग्रेस से बगावत कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेगी ने किया नामांकन – शुक्रवार को आखिरी दिन तीन लोगों ने किया अपना नामांकन

कांग्रेस से बगावत कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेगी ने किया नामांकन – शुक्रवार को आखिरी दिन तीन लोगों ने किया अपना नामांकन

By on January 29, 2022 0 224 Views

रामनगर।कांग्रेस में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है. हरीश रावत के लिए रामनगर में जमीनी तैयारी कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख ने हरीश रावत का टिकट लालकुआं से होने पर विरोध करते हुए शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन किया.बता दें कि रामनगर कांग्रेस में आपसी गुटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है. बता दें रामनगर से पहले हरीश रावत का टिकट फाइनल हुआ था जिस पर रामनगर से टिकट की मांग कर रहे व रामनगर से ही तैयारी कर रहे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के समर्थकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहाँ था जिस पर कांग्रेस हाईकमान ने पुनर्विचार करते हुए रामनगर से हरीश रावत को लालकुआं शिफ्ट किया था, जबकि रणजीत सिंह रावत को सल्ट से टिकट दिया और रामनगर में बाहर से महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया वही हरीश रावत का रामनगर से टिकट फाइनल होने के बाद हरीश रावत के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने आरोप लगाया कि रणजीत सिंह रावत ने हाईकमान और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर दबाव बनाया कि वह यहां से लालकुआं जाए. क्योंकि उन्होंने कभी मालधन क्षेत्र से उम्मीदवारों को निर्दलीय लड़ने के लिए कहा, तो कभी रामनगर के चेयरमैन को निर्दलीय लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब हरीश रावत का टिकट रामनगर से लाल कुआं शिफ्ट हुआ, दूसरे दिन सुबह सैकड़ों समर्थक उनके घर पर थे और उन्होंने मांग की है कि आप ही हरीश रावत के लिए जमीन तैयार कर रहे थे और इसलिए वह खुद मैदान में लड़े. इसलिए सैकड़ों लोगों के समर्थक मिलने के बाद शुक्रवार को अपना नामांकन भरा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र पाल सिंह ने एक बार भी उनके पास आकर मुलाकात नहीं की।कहा कि आप क्यों कांग्रेस के ही होकर विरोध कर रहे हैं, अगर वह भी आते तो मैं एक बार के लिए सोचता और अपने समर्थकों को मना लेता. लेकिन किसी ने भी ना हरीश रावत ना हाईकमान ने मेरे से बात की. इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं और जीतूंगा भी।उन्होंने कहा रामनगर की जनता उनके साथ हैं और उनकी जीत सुनिश्चित होगी।इस दौरान उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय रावत बीडीसी सदस्य महावीर रावत शिल्पेन्द्र बंसल किशोर चंद्र फैजुल हक़ वीरेंद्र सिंह चौहान गोपाल सिंह अधिकारी अब्दुल रहमान संजय बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे। इनसेट रामनगर। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी गौरव रावत और मोहसिन खान ने निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन किया।उन्होंने बताया कि अब तक 13 लोगों ने नामांकन किया है।बताया कि शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था।