Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • DGP बोले – डिजी लाकर में रखे वाहन दस्तावेज हैं मान्य, चेकिंग के दौरान, पुलिस न करे किसी को परेशान…

DGP बोले – डिजी लाकर में रखे वाहन दस्तावेज हैं मान्य, चेकिंग के दौरान, पुलिस न करे किसी को परेशान…

By on June 12, 2022 0 167 Views

देहरादून: पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान डिजी लाकर या एम परिवहन मोबाइल एप में डिजिटल रूप में रखे वाहन के दस्तावेज मान्य हैं। इसके लिए आमजन को परेशान न किया जाए। पुलिस मुख्यालय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र, चारधाम यात्रा एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों की नीलामी तथा सुपुर्दगी की कार्रवाई के लिए चलाए विशेष अभियान में देहरादून और पिथौरागढ़ जिले ने अच्छा काम किया है। शेष जिले भी कार्रवाई में तेजी लाएं। इसके अलावा तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसको लेकर सभी जिलों में अच्छी कार्रवाई हुई है।

उन्होंने कहा कि आपरेशन मर्यादा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने व थूकने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने कहा कि चारधाम यात्रा रूट पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। साथ ही परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक चेतावनी बोर्ड व स्पीड लिमिट बोर्ड लगाएं। उन्होंने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाए जाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की भी समीक्षा की।

डीजीपी ने यह भी दिए दिशा-निर्देश

-सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की चेकिंग एवं इन पर कार्रवाई को बढ़ाएं।

-चारधाम यात्रा व पर्यटक सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारूरूप से संचालित किया जाए।