- Home
- उत्तराखण्ड
- अंकिता भंडारी के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मांग।

अंकिता भंडारी के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मांग।
कालाढूंगी।अंकिता भंडारी के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने को ज्ञापन दिया।सोमवार को कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेज कर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति तथा शौषित वर्ग उत्थान समिति ने मांग की ऋषिकेश में हुए अंकिता के हत्या कांड में दोषी लोगो को शक्त से शक्त सजा दिए जाने की मांग की इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष नैनीताल महेंद्र सेखों ,रमेश लाल, सैनी, कुषम जी, लता, वकील अहमद, सुरेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सेखों आदि उपस्थि थे।