दारोगा को फँसाने की साजिश ! कमरे मे लड़की के साथ बंद कर दिया दरोगा, और फिर शुरू हुए सवाल जवाब, देखें VIDEO
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दरोगा को बंधक बनाकर महिलाओं द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दरोगा महिला का हाथ ऐंठ कर पकड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में पीछे से आ रही आवाजें पूरी कहानी बताने के लिए पर्याप्त हैं. इन आवाजों को सुन कर साफ जाहिर हो रहा है कि दरोगा को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. मामला कानपुर में ककवन थाना क्षेत्र का है.
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच के लिए दो आईपीएस अधिकारियों की टीम गठित की है. उन्होंने इस टीम को मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. उधर, महिलाओं ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस के अलावा कमिश्नरेट मुख्यालय में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल इसमें संबंधित पक्षों के बयानों दर्ज किए जा रहे हैं.
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक यह घटना विसजन हरी पुरवा का है. हरी पुरवा में रहने वाली युवती ने भागकर प्रेम विवाह किया था. इसी संबंध में मुकदमा दर्ज था और पूछताछ के लिए दरोगा गर्वित त्यागी और कांस्टेबल माथुर चौधरी शनिवार की देर शाम महिला के घर पहुंचे थे. उन्होंने अभी पूछताछ शुरू ही की थी कि महिला व उसके परिजनों ने पुलिस पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और इनके बीच हाथापायीं और मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान महिला के किसी परिजन ने ही वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं महिला ने इस संबंध में पुलिस में लिखित तहरीर भी दी है.
महिला को काबू किए नजर आ रहे दरोगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और इसमें पीछे से आ रही आवाज में काफी विरोधाभास है. वीडियो में तो दिख रहा है कि दरोगा ही महिला को काबू किए हुए हैं. इसमें वह महिला का हाथ ऐंठ कर पकड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन मोबाइल कैमरे के पीछे खड़े लोगों की आवाज कुछ और ही कहानी बता रही है. इसमें उस महिला के परिजन दरोगा को छेड़छाड़ के मामले में फंसाने को बोल रहे हैं. वह महिला को बोल रहे हैं कि अपना कपड़ा फाड़ लो और दरोगा को दबोच लो.