Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में इस महीने होंगे तीन बड़े काम: 26 जनवरी को लागू हो सकता है UCC कानून, सीएम धामी ने दी जानकारी

उत्तराखंड में इस महीने होंगे तीन बड़े काम: 26 जनवरी को लागू हो सकता है UCC कानून, सीएम धामी ने दी जानकारी

By on January 15, 2025 0 167 Views

देहरादून: उत्तराखंड के लिए साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी का आखिरी सप्ताह कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है. जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारों-इशारों में दी. आइए जानते हैं जनवरी 2025 के आखिरी हफ्ते उत्तराखंड में क्या कुछ खास होने वाला है.

25 जनवरी को आएगा नगर निकाय चुनावों का रिजल्ट

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. वोटिंग के बाद 25 जनवरी को रिजल्ट आएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी और 25 जनवरी को रिजल्ट आने के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.

यूसीसी को लेकर सीएम धामी ने दिया बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की तारीखों की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारों ही इशारों में साफ किया है कि 25 जनवरी को नगर निकायों का रिजल्ट आने के बाद उनकी सरकार समान नागरिक संहिता कानून लागू को प्रदेश में लागू करेगी. उम्मीद की जा रही है कि सरकार गणतंत्र दिसव यानी 26 जनवरी को ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून यानी यूसीसी एक्ट लागू कर देगी. ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा.

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा

राज्य गठन के बाद पहली बार उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों में देशभर के दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं.