Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नैनीताल तिराहे से हटाया अतिक्रमण। लोनिवि व राजस्व विभाग ने किया चिन्हीकरण।

नैनीताल तिराहे से हटाया अतिक्रमण। लोनिवि व राजस्व विभाग ने किया चिन्हीकरण।

By on April 11, 2022 0 228 Views

कालाढूंगी। प्रशासन स्तर से नैनीताल तिराहे को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की गयी है। सोमवार को लोनिवि नैनीताल, राजस्व विभाग, नगर पंचायत की टीम ने कालाढूंगी पुलिस को साथ लेकर यहां चिन्हीकरण किया गया। नैनीताल तिराहे पर सड़क किनारे फड़-ठेला लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी। नैनीताल तिराहे पर हाईकोर्ट को जाने वाले वाहनों एवं नैनीताल के आवागमन को देखते हुए यह कार्रवाई गयी है। यहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में नैनीताल मार्ग में 12 मीटर की परिधि में फड़-ठेला-खोखा न लगाने की चेतावनी देते हुए अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी भी दी गयी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार वाईके पांडे, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, लोनिवि नैनीताल से महेंद्र पाल कम्बोज, राजस्व विभाग से जाहिद हसन, मीना कोहली, लिपिक भूपाल बोरा सहित एसआई कामित जोशी व पुलिस एवं राजस्व व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।