- Home
- उत्तराखण्ड
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश।
कालाढूंगी। बाल विकास परियोजना कोटाबाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर चकलुवा में कार्यक्रम आयोजित करके बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। इस संबंध में बच्चों के बीच कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए गए तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान भागीरथी देऊपा व जिला पंचायत सदस्य आरती आर्या द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि आज सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम रौतेला बेटियों का अधिकार एवं बेटी शिक्षा की जानकारी दी। सुपरवाइजर नीरू पांडे ने घरेलू हिंसा की जानकारी देते हुए महिला व बेटी अधिकार के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कोस्तूबानंद जोशी एवं संचालन सुपरवाइजर इंदिरा बर्गली ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान बीडीसी सदस्य वीरेंद्र कुमार, आरती, गंगा, द्रोपदी, आरती, गंगा, निर्मला, विमला, तीसा आदि उपस्थित रहे।