Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोटाबाग ब्लॉक के सीमांत गांव कुनखेत में जाकर बांटे रजाई- कंबल।

कोटाबाग ब्लॉक के सीमांत गांव कुनखेत में जाकर बांटे रजाई- कंबल।

By on December 6, 2021 0 273 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)कोटाबाग रविवार को कोटाबाग देगांव की समाजसेवी ज्योति आनंद ने कोटाबाग ब्लॉक के सीमांत गांव कुनखेत में जाकर जरूरतमंदों को रजाई कंबल – वितरित किए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले 3 दिन आई भयंकर बारिश में सबसे ज्यादा त्रासदी कूनखेत में हुई थी, और यहां लोगों को काफी नुकसान हुआ था, इसीलिए वह आज गाँव में आकर जरूरतमंदों को रजाई कंबल वितरित कर रही हैं।उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद फिर बचे हुए परिवार वालों को राहत सामग्री देकर उनकी मदद की जाएगी, ज्योति आनंद ने कहा कि वह इसके बाद कोटाबाग ब्लॉक के बगड़ तल्ला, बगड़ मल्ला, महरोड़ा गांव में जाकर जरूरतमंदों की मदद करेंगी। ज्योति आनंद ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उनके परिवार व दोस्त उनको सहयोग कर रहे हैं, ज्योति आनंद ने कहा कि वह इससे पहले कोटाबाग ब्लॉक के खीमपूरी, कमोला, धमोला, बैलपड़ाव, गेबुआ मैं लोगों की मदद कर चुकी है। उनके साथ मदद करने में युवा भाजपा नेता अंशु पांडे, कुनखेत के ग्राम प्रधान हेमचंद्र, व मनरेगा के जेई ललित शर्मा जी मौजूद रहे।