
सीआईएससीई आईएससी बोर्ड में उत्तराखंड के इस IAS अफसर के बेटे ने हासिल किया 99 परसेंट स्कोर, अब जाएंगे USA – ICSE ISC RESULT 2025
देहरादून: सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. देशभर की तरह उत्तराखंड में भी छात्र और छात्राओं में परीक्षा परिणाम को लेकर खासा उत्साह रहा. खास बात ये रही कि इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी. दरअसल, सीआईएससीई (Council for the Indian School Certificate Examinations) ने बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया तो छात्र-छात्राओं के चेहरे के खिल उठे. CISCE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. CISCE ने टॉपर्स की घोषणा नहीं की है. हालांकि, ओवरऑल स्कोर इस बार काफी बेहतर दिखाई दिया है.
उत्तराखंड में भी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूलों में छात्र खुशी मनाते हुए नजर आए. इस दौरान छात्र और छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को भी बधाई दी. देशभर की तरह उत्तराखंड में भी परिणाम अच्छे रहे हैं और छात्रों ने मौजूदा परिणामों पर खुशी जाहिर की है. आईएससी बोर्ड परीक्षा (12वीं) में अर्णव पांडे ने 99 प्रतिशत स्कोर किया.
अर्णव पांडे उत्तराखंड सरकार में सीनियर आईएएस अधिकारी और मौजूदा समय में विभिन्न विभागों को बतौर सचिव देख रहे पंकज पांडे के बेटे हैं. अर्णव ने बताया कि ‘किसी भी परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए एकमात्र रास्ता एकाग्रता ही है.‘ इस दौरान उन्होंने परिवार का जो सपोर्ट मिला, उसे भी अपनी सफलता के पीछे वजह बताया.
कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस करेंगे अर्णव पांडे: अर्णव पांडे ने बताया कि उसने अमेरिका (USA) की 6 यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया. जिसमें से वो सबसे बेहतर कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस करने जा रहे हैं.
“भले ही वो देश की प्रतिष्ठित सेवा से जुड़े हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए प्रेशर नहीं किया और न ही उन पर कभी पढ़ाई करने का दबाव बनाया. वो बेहद खुश है कि आज उनके बेटे ने 12वीं की परीक्षा में बेहतर स्कोर पाया है और अपने दम पर USA स्थित दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने में कामयाबी पाई है.” – पंकज कुमार पांडे, अर्णव पांडे के पिता
बोर्ड परीक्षा में पासिंग स्कोर के रूप में लड़कियों का स्कोर 99.37 रहा. जबकि, 98.84 फीसदी लड़के पास हुए हैं. उधर, उत्तराखंड का स्कोर देखें तो ICSE में 99.13 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में 7,577 कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे. जिसमें 4,024 छात्र, जबकि 3,553 छात्राएं शामिल थीं. छात्राओं का पास प्रतिशत 99.41 फीसदी रहा. जबकि, छात्रों का पास प्रतिशत 98.88 रहा.