Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को धामी सरकार की सौगात, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जनवरी से होगा लागू, कई विकास कार्यों को भी मिली मंजूरी

राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को धामी सरकार की सौगात, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जनवरी से होगा लागू, कई विकास कार्यों को भी मिली मंजूरी

By on May 4, 2025 0 59 Views

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने के साथ ही विभिन्न जिलों में विकास कार्यों को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दी गई है. उधर, विभिन्न जिलों में विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति देने का भी निर्णय लिया गया है.

राज्य कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों को सरकार में बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारी को दो फीसदी महंगाई भत्ते में वृद्धि की मंजूरी दी है.

सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारी, सिविल और पारिवारिक पेंशनर्स, स्थानीय निकाय, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, राजकीय विश्वविद्यालय और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि

उत्तराखंड के इन सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. इससे पहले कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो अब बढ़कर 55% हो गया है. सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने जा रहा है.

चंपावत और लमगड़ा तहसील भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत

इसके अलावा राज्य सरकार ने तहसील भवनों के निर्माण को लेकर भी स्वीकृति दी है. सीएम धामी ने विकास कार्यों के तहत चंपावत तहसील के भवन निर्माण के लिए 13.86 करोड़ और अल्मोड़ा के लमगड़ा तहसील भवन निर्माण के लिए 3.88 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इन भवनों के निर्माण से स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी.

पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को भी सौगात

वहीं, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर को भी विकास कार्यों को लेकर सौगात दी गई है. इसमें उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.63 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दी है.

पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 3 करोड़ रुपए मंजूरी

पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के ढांचे के दुरुस्तीकरण और रनवे विस्तार के लिए 3 करोड़ रुपए जबकि, पिथौरागढ़ की कनालीछीना तहसील में पार्किंग, चार दिवारी और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.63 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.