Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड शासन ने किया एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की ज़िम्मेदारी मे बदलाव…

उत्तराखंड शासन ने किया एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की ज़िम्मेदारी मे बदलाव…

By on October 14, 2022 0 155 Views

देहरादून: उत्तराखंड शासन से एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. आईएएस वरुण चौधरी को चमोली में मुख्य विकास अधिकारी से हटाकर फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं, पीसीएस अफसर ललित नारायण मिश्रा की मौजूदा जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है.

संयुक्त सचिव श्याम सिंह के पत्र से इन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी जो अब तक चमोली में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाते हुए फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है.

इस दौरान वरुण चौधरी राजस्व परिषद के कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे. उधर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को उधमसिंह नगर में एडीएम पद से हटाते हुए अब उन्हें नई जिम्मेदारी चमोली में मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर दी गई है.