
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, आयोग ने किया तारीख का ऐलान…
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी. वहीं 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
आयोग ने बताया कि प्रदेश में करीब 55 लाख वोटर हैं, इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 है. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. सीईसी ने लोगों से अपील की कि फेक न्यूज और अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव होगा. चुनाव के दौरान सीमाएं सील होंगी.