
खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण।
कालाढूंगी।बाजपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण।इस दौरान मिडेमिल योजना के तहत मिलने वाले भोजन व अन्य व्यस्थाओ को भी परखा।मंगलवार को बाजपुर खंड शिक्षा अधिकारी भाष्कर नन्द पांडे ने बन्नाखेड़ा क्षेत्र के इंटर कॉलेज क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरक्षण किया निरक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षक उपस्तिथि रजिस्टर , मिडेमिल भोजन योजना, साफ सफाई,बच्चो की शिक्षा को परखा।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संतुष्ट दिखे ।वही इस दौरान रा, प्रा,विद्यालय बन्नाखेड़ा के प्रधानाचार्य ने हेमंत पांडे ने बी, ओ,पांडे को अवगत कराते हुए कहा की विद्यालय में लगभग चार सो छात्र छात्राएं है मगर विद्यालय में शौचालय की संख्या कम होने के कारण बच्चो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही उन्होंने विद्यालय में पुराने भवनों के निस्तारीकरण कर नए भवन बनवाए जाने की मांग की।वही इस दौरान बी, ओ, भाष्कर नन्द पांडे ने बताया कुछ विद्यायलो के पी, टी, ए,समिति द्वारा कुछ शिकायत मिल रही थी जिनको विद्यायलो पहुंच कर शिक्षको व समिति को बैठकर हाल किया गया इस दौरान रा, ई,कालेज बन्नाखेड़ा प्रधानाचार्य लाल मोहम्मद मंसूरी, पी, टी,अध्यक्ष,चंद्र पाल सिंह आदि मौजूद थे।