रायपुर हत्याकांड: CCTV से मिला कार का सुराग, ऐसे कातिल तक पहुंची दून पुलिस
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई। युवती के हत्या के आरोप में पुलिस ने क्लेमेन टाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है। युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है।
CCTV से मिला कार का सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आने और जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस टीम ने रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया। टीम द्वारा लगातार चैक किये गये वाहनों की आने-जाने के समय की तुलना करने पर 18 वाहनों के समय में संदिग्धता पायी गयी।
जिसके बाद 18 चौपहिया वाहनों का नाम नंबर और पता प्राप्त कर पड़ताल शुरू की। वाहन स्वामियों के नम्बर प्राप्त कर सबसे जानकारी ली। पड़ताल के दौरान वाहन संख्या यूके07 डीएक्स-5881 KIA का वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय का होना पाया। जब पुलिस ने इस नंबर पर फ़ोन कर जानकारी लेनी चाही तो नंबर स्विच ऑफ था। जिस पर पुलिस को शक हुआ।
पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह वाहन स्वामी रामेन्दू के प्रेमनगर स्थित घर पहुंची और हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपपत्नी खुद ही पाना जुर्म कबूल दिया।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
आरोपित की पहचान रामेन्दू उपाध्याय (42) पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई है। रामेन्दू और श्रेया की मुलाकात साल 2020 में ZIZZI डांस बार सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। युवती बार डांसर की नौकरी करती थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे । कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।
उपाध्याय की पोस्टिंग जुलाई में ही देहरादून के क्लेमेन टाउन में हुई। आरोपित श्रेया को भी बंगाल से अपने साथ देहरादून `ले आया। कुछ समय तक युवती को होटल में रखने के बाद उसने श्रेया को एक फ्लैट किराये पर दिला दिया। जहां उसका आना जाना लगा रहता था। इसका पता उपाध्याय की पत्नी को चल गया था।
युवती रामेन्दू से पत्नी का दर्जा मांगने लगी थी। जिसके बाद बाद उपाध्याय ने नौ सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले उपाध्याय युवती को राजपुर रोड के एक क्लब में ले गया। वहां उसने युवती को शराब पिलाई फिर लॉन्ग ड्राइव के बहाने युवती को रायपुर रोड पर ले गया।
रात करीब ग्यारह बजे के बाद उपाध्याय ने अपनी कार में युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक कर फरार हो गया।