Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शादी की सालगिरह पर पति ने तोहफा नहीं दिया तो पत्नी ने चाकू से किया हमला, मामला दर्ज

शादी की सालगिरह पर पति ने तोहफा नहीं दिया तो पत्नी ने चाकू से किया हमला, मामला दर्ज

By on March 6, 2024 0 677 Views

बेंगलुरू: पति-पत्नी के बीच विवाद होना एक आम बात है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि शादी की सालगिरह पर तोहफा नहीं देना पति को बहुत महंगा पड़ सकता है और पत्नी उस पर जानलेवा हमला कर सकती है? बेंगलुरू से एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरू में 37 साल के एक युवक को उसकी ही पत्नी ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जांच के दौरान जब पुलिस को हमले की वजह के बारे पता चला तो पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए।

घटना बेंगलुरू के बेलंदुर पुलिस स्टेशन लिमिट की है। 27 फरवरी को 37 साल के किरण और उसकी पत्नी के बीच एनिवर्सरी गिफ्ट न देने को लेकर झगड़ा हो गया। किरण ने पुलिस को बताया कि जब वो सो रहा था, तब उसकी पत्नी ने किचन नाइफ से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

किरण ने पुलिस को ये भी बताया कि उसके दादाजी की मौत हो जाने के चलते वो दुखी था और उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वो इस बार एनिवर्सरी पर गिफ्ट नहीं दे सकता। बावजूद इसके उसकी पत्नी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।