Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोटाबाग में एनसीसी के शिविर हुआ समापन।

कोटाबाग में एनसीसी के शिविर हुआ समापन।

By on November 20, 2021 0 204 Views

कालाढूंगी। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में आयोजित हो रहे एनसीसी के 5 दिवसीय डे कैडर कैम्प का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह 5 दिवसीय कैम्प कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। किया था। इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन भवतोष भट्ट ने बताया कि इस 5 दिवसीय कैम्प में कैडेट्स को शस्त्र प्रषिक्षण के साथ ही ड्रिल फील्ड सिग्नल, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान, कैम्पास आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक टीम में सूबेदार महिपाल सिंह, एचआई योगेश पांडे, एचआई दिनेश के द्वारा कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सीनियर कैडेट्स ललित बोहरा, सुमित उपाध्याय, हिमांशु निगल्टिया, गौरव बुधलाकोटी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कैडेट्स आशीष व पायल अरोरा को अंडर आफीसर नियुक्त किया गया। कैम्प के समापन पर कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह, कॉलेज प्रधानाचार्य सुंदर लाल, एनसीसी अधिकारी भवतोष भट्ट ने कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दीं।