Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक

महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक

By on July 1, 2025 0 11 Views

देहरादून: महेंद्र भट्ट दोबारा उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बन गए हैं. ऐसे करने वाले वो उत्तराखंड बीजेपी के पहले नेता हैं. अध्यक्ष बनते ही उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में 60 पार का नारा दे दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2027 में विधानसभा जीत की हैट्रिक लगाएगी.

पंचायत चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी: महेंद्र भट्ट ने ये भी कहा कि जल्द ही पंचायत चुनावों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर रणनीति बनाई गई है.

महेंद्र भट्ट ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार: निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे दोबारा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने पर वो पार्टी हाईकमान के आभारी हैं. प्रदेश प्रभारी ने हमेशा उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत किया, जिस वजह से आज पार्टी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में राजनीतिक चुनौतियों को सफलता के साथ संभव करके दिखाया है.

अध्यक्ष बनते ही महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर कसा तंज: इस मौके पर महेंद्र भट्ट उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर प्रहार करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. विरोधी दलों को केदारनाथ सीट पर कमल खिलाकर मुंह तोड़ जवाब दिया है. प्रदेश में 22 लाख प्रांतीय सदस्य भाजपा ने बनाने का काम किया, जिसमें 15 हजार सक्रिय सदस्य भी हैं.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सक्रिय कार्यकर्ता को लड़ाना और जितना हमारा लक्ष्य है. सबसे बड़ी चुनौती 2027 में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर हैट्रिक बनानी है. भट्ट ने कहा कि 2027 में 60 पार के नारे के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के साथ आगे बढ़ रहा.