
तरन्नुम खान ने लिया आंगनबाड़ी को गोद।
हल्द्वानी।महिला विकास स्वम सहायता समूह की अध्यक्ष तरन्नुम खान ने लिया आंगनबाड़ी को गोद अब तरन्नुम उक्त आंगनबाड़ी की देख भाल कर करेगी।महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चलने वाले वनभुलपुरा में आंगड़बाड़ी 14,16,2 को समाजसेविका तरन्नुम खान ने बाल विकास अधिकारी को पत्र सोप कर गोद ले लिया है अब तरन्नुम इस केंद्र की हर छोटी बड़ी कमी को दूर करने का प्रयास करेगी व उसमे होने वाले हर कार्य में प्रतिभाग करेगी उन्होंने कहा आंगडबाडियो में अधिकतर गरीब बेसहारा बच्चे शिक्षा की पहली सीढ़ी चडकर स्कूल की दहलीज पर गदम रखते है जिससे बच्चो का अच्छा भविष्य बन सके इसलिए उन्होंने सरकार के फैसले की सरहरना करते हुए खुद अपने स्तर से आंगडबाड़ी को बड़ावा देने के लिए गोद लिया है।उनके इस कार्य की क्षेत्र वासियों ने भूरी भूरी प्रसंशा की।