Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • 31, दिसम्बर को बिना होटल बुकिंग के नैनीताल अपने वाहन से नही जा सकते। कालाढूंगी से सटल सेवा का लेना पड़ेगा सहारा। बाइक भी नही जा सकेगी नैनीताल

31, दिसम्बर को बिना होटल बुकिंग के नैनीताल अपने वाहन से नही जा सकते। कालाढूंगी से सटल सेवा का लेना पड़ेगा सहारा। बाइक भी नही जा सकेगी नैनीताल

By on December 31, 2023 0 476 Views

कालाढूंगी। नए साल के अवसर पर नैनीताल में होटल बुकिंग व पार्किंग की व्यवस्था होने पर ही अपने वाहन से जा सकते हो ।कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया नए वर्ष पर देश भर से आने वालो पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस पर्यटकों की सुविधा के लिए पुरे जिले में तैनात रहेगी वही उन्होंने बताया कालाढूंगी होकर नैनीताल जाने वाले पर्यटकों की होटल बुकिंग व होटल में पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य किया गया है जिन पर्यटकों की होटल बुकिंग होगी होटल में पार्किंग व्यवस्था होने पर ही उन्ही पर्यटकों को नैनीताल जाने दिया जाएगा दो पहिया वाहनों के लिए भी यह शर्त लागू होगी।बिना बुकिग के जाने वाले पर्यटक अपने वाहन कालाढूंगी में पार्क कर सटल सेवा से जा सकेंगे ।वही थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया की कैची धाम,मुक्तेश्वर ,अल्मोड़ा,रानीखेत ,कुमाऊ के अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन कालाढूंगी से नैनीताल होकर नही जा सकेंगे इन वाहनों को हल्द्वानी होकर जाना पड़ेगा।वही कालाढूंगी से मंगोली होकर वही वाहन जा सकेंगे जिनके पास होटल बुकिंग होगी,या जो नैनीताल के रहने वाले है।या छात्र ,कर्मचारियों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी।वही थाना अध्यक्ष ने इस दौरान नशे से दूर रहने की हिदायत दी।