Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चिंतन शिविर में शिरकत करने रामनगर पहुचें

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चिंतन शिविर में शिरकत करने रामनगर पहुचें

By on June 26, 2021 0 3532 Views

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चिंतन शिविर में शिरकत करने रामनगर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर का औपचारिक उद्घाटन भले ही कल शाम 7 बजे होगा। लेकिन चिंतन कल सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। इसमें सुबह के सत्र में कोर ग्रुप की बैठक के साथ ही ई प्रशिक्षण होगा। किसी बूथ में जाकर नेतागण प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात भी सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 2022 को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सीएम के पद पर संवैधानिक संकट की बात को नकारते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, सीएम चुनाव लड़ेंगे।