Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • हरीश रावत बोले–सत्ता में आने पर ढाई से तीन साल में गैरसैंण शिफ्ट कर देंगे राजधानी, धामी ने दिया ये जवाब…

हरीश रावत बोले–सत्ता में आने पर ढाई से तीन साल में गैरसैंण शिफ्ट कर देंगे राजधानी, धामी ने दिया ये जवाब…

By on November 9, 2021 0 249 Views

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि वर्ष 2022 में सत्ता में आने पर ढाई से तीन वर्ष में गैरसैंण में अवस्थापना विकास और ढांचागत सुविधाएं जुटाने के बाद राजधानी वहां शिफ्ट कर देंगे। गैरसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण म्यूजियम बनाने के लिए नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को सत्र के पहले दिन कांग्रेस गैरसैंण में भव्य रैली निकालकर सरकार को चेेताने का काम करेगी। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गैरसैंण के मुद्दे पर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम रावत ने कहा कि गैरसैंण के नाम पर भाजपा प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है।

ग्रीष्मकालीन राजधानी होने के बावजूद वहां शीतकाल में सत्र आयोजित करना सरकार की नियत पर सवाल खड़े करता है। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा गैरसैंण के मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट है। पार्टी की नियत पर किसी को भी शंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नौ माह पूर्व भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से अब तक सीएम से लेकर सीएस तक और मंडलायुक्त से लेकर आयुक्त तक को तो छोड़ो एक अदना कर्मचारी भी गैरसैंण नहीं गया। ऐसे में सरकार की घोषणा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर उठाए सवाल 

– पिछले पांच साल में सरकार ने गैरसैंण में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कितना काम किया?
– कांग्रेस सरकार में घोषित भराड़ीसैंण टाउनशिप प्रोजेक्ट पर सरकार ने क्या काम किया?
– गैरसैंण में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए घोषित 57 हजार करोड़ रुपये का बजट कहां गया?
– कांग्रेस सरकार में सचिवालय और 500 आवासीय भवनों के लिए जिलाधिकारी के खाते में दिए गए 57 करोड़ रुपये डाले गए थे, उन पैसों का क्या हुआ?
– गैरसैंण विकास परिषद कहां है और वह क्या भूमिका निभा रही है?
– गैरसैंण को जोड़ने के लिए घोषित छह प्रमुख सड़कों पर कितना निर्माण हो चुका है?
– भराड़ीसैंण को दोबारा डिनोटिफाई करने के बाद वहां किन किन लोगों ने कितनी-कितनी जमीनें खरीदी हैं?
– भराड़ीसैंण अवस्थापना विकास निगम की वर्तमान स्थिति क्या है?

भाजपा छेड़ेगी तो हम भी छोड़ेंगे नहीं: रावत

पूर्व में भाजपा-कांग्रेस पार्टियों की ओर से दीपावली के आसपास दलबदल के धमाकों का शिगूफा छोड़ा गया था। इस संबंध में पत्रकारों के सवाल पूछने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अगर हमें छेड़ेगी तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। फिर धमाका नहीं महाधमाका होगा, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

..तो हमारा लोकायुक्त आज छह साल का हो गया होता

हरीश रावत ने लोकायुक्त के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में सौ दिन में लोकायुक्त की नियुक्ति का वादा किया था, लेकिन आज भी लोकायुक्त बिल राज्यपाल के पास पेंडिंग पड़ा है। यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उसे बाहर क्यों नहीं ला रहे हैं।

धामी बोले किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं …

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के बाद जो भी जरूरी काम होंगे, वह सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि गैरसैंण सबकी भावनाओं का केंद्र है, इसे लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश सरकार ने 400 से अधिक फैसले लिए हैं। सभी को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है। प्रदेश को आपदा का सामना करना पड़ा, उससे भी हम धीरे-धीरे उबर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने आपदा के दौरान तत्परता के साथ राहत बचाव कार्य किए।