- Home
- उत्तराखण्ड
- कॉग्रेसी नेता हरीश रावत का मालधन प्रवास 3 को

कॉग्रेसी नेता हरीश रावत का मालधन प्रवास 3 को
रामनगर।पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता हरीश रावत का 3 दिसम्बर को ग्राम मालधन मे जनसर्म्पक व रात्रि विश्राम करेंगे। जानकारी देते हुये ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि हरीश रावत 3 दिसम्बर को हेलीकॉप्टर के द्वारा मालधन पहुचेंगे और ग्रामीणों व कॉग्रेसियो से मुलाकात के साथ-2 जनसम्पर्क करेेंगे और उसके साथ ही रात्रि मे किसी दलित के घर भोजन करने के उपरांत वही चौपाल लगायेंगे जिसमे वह भाजपा सरकार की खामियो से लोगो को अवगत कराते हुये कॉग्रेस की सरकार बनाये जाने के लिये आगामी विधानसभा चुनावो मे कॉग्रेस के पक्ष मे मतदान की अपील करेंगे।