
आपदा प्रभावित परिवार को हक दिलाने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने ज्ञापन सौंपा।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)17 से 20 अक्टूबर को आई प्राकृतिक आपदा में आपदा प्रभावित परिवार श्री गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र श्री जगत सिंह बिष्ट ग्राम सभा व ग्राम जलालगांव ने अपनी (40नाली लगभग 86,400 वर्ग फीट) सम्पूर्ण भूमि बह गयी और उनको घर पर भी दरारे आ गयी जिसमें क्षेत्रिय प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया जिसमें 3800 रुपए चैक मिला जो आपदा के नाम पर बस खानापूर्ती थी। पीड़ित परिवार ने हिन्दू युवा वाहिनी नैनीताल से सहयोग मांगा जिसमें कुमाऊँ प्रभारी मंयक गुप्ता और जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष श्री विक्रम कनवाल जिला महामंत्री श्री पंकज बगडवाल आदि ने समाजसेवी अधिवक्ता श्री दया किशन पोखरिया जी के साथ पीड़ित परिवार के लेकर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की और आपदा प्रभावित परिवार को विस्थापित करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी महोदय जी ने विस्थापन प्रस्ताव देने का आदेश उपजिलाधिकारी नैनीताल को दिया।
उप जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात भूमिहीन हो चुके पीड़ित परिवार को ज्लदी से भूमि देने का आदेश तहसीलदार को दिया जा चुका है और ज्लदी ही दिया जाएगा।