
नशे के खिलाफ युवाओं की मैराथन दौड़
रामनगर। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कोतवाल अरुण कुमार सैनी ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी और राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने संयुक्त रूप से किया।मैराथन दौड़ में युवाओं के साथ ही छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की तो वही कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष व राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी ने बताया कि मैराथन दौड़ का मकसद है कि आज युवा अधिकांश नशे की गिरफ्त में जाकर अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं और नशा इंसान के लिए कितना हानिकारक है युवा इसके बारे में नहीं सोच रहे।
उन्होंने कहा कि इस दौड़ के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है।यह दौड़ शिव लालपुर चुंगी से प्रारंभ हुई है और रिंगोड़ा पहुंचकर वापस लखनपुर चुंगी पर समाप्त हुई. 12 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभागियों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी सहयोग देते हुए आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। सुमित लोहनी ने बताया कि नशे के खिलाफ उनका यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान देवाशीष द्वितीय स्थान मनीष कुमार तृतीय स्थान मुकेश बिष्ट आये और इस महिलाओं मे प्रथम स्थान सुमन द्वितीय स्थान चांदनी और तीसरे स्थान पर नेहा रावत रहे।बताया कि प्रथम विजय प्रतिभागी को 3100 रुपए द्वितीय को 2100 और तीसरे को 1100 रुपये दिये गए।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल बसपा नेता हेम भट्ट सभासद भुवन डंगवाल कौशल एकेडमी के डायरेक्टर गिरीश घुग्तियाल डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान अमित कुमार प्रशांत मनराल मनीष लोहनी अमित लोहनी तहसीन रजा कमल पांडे विशाल रावत करण पांडे सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।