- Home
- उत्तराखण्ड
- तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो रेंज का शुभारंभ हुआ

तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो रेंज का शुभारंभ हुआ
रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो रेंज का रविवार को शुभारंभ कर दिया गया है।वन्यजीव प्रेमियों ,पर्यावरण प्रेमियों व टूरिज्म व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर है।यहाँ घूमने आने वाले पर्यटक यहाँ की जैव विविधता और वन्य जीवों को निहारने के अलावा रात्रि में रहने के लिए ट्री हाउस का आंनद उठा सकते है।बता दे कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो रेंज के अंतर्गत पर्यटकों के लिए फाटो ईको टूरिज्म ज़ोन का उदघाटन विधायक दीवान सिंह ने बिष्ट द्वारा फीता काट कर इस नये ज़ोन का शुभारंम्भ किया किया गया।डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने ईको टूरिज़्म ज़ोन के विषय जानकारी देते हुए बताया कि फाटो ईको टूरिज़्म ज़ोन जैव विविधता के लिहाज से खास है जिसमे अनेक प्रकार की वनस्पतियाँ व जीव जन्तु मौजूद है।यहाँ आने वाले पर्यटक इनको निहार सकेंगे।इसके अलावा फाटो रेस्ट हाऊस के निकट एक ट्री हाउस का नया कॉन्सेप्ट पर्यटकी के लिए बनाया गया है।पर्यटक ट्रीहाऊस में रात्रि विश्राम की सुविधा उठा सकते है।पर्यटक इसका आनन्द उठाने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है।जल्दी ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी।नये ईको टूरिज़्म ज़ोन में सबसे पहले जंगल भ्रमण के जाने वाले सैलानियों के चेहरे पर उत्सुकता व खुशी देखने को मिली बनारस से यह घूमने आये विनोद कुमार सिंह इस जोन में जाने वाले पहले टूरिस्ट होने का गर्व महसूस करते हुए नये जोन में भ्रमण करने के लिए उत्सुक दिखे।पर्यटक सुप्रिया सिंह ट्री हाउस को देखने के लिए उत्साहित दिखी उन्होंने कहा कि ट्री हाउस के विषय मे पढ़ कर वह अपने परिवार और दोस्तो के साथ यहाँ आयी हैं।इसके अलावा वह इस जोन में देखना चाहती हैं कि यहाँ कौन कौन से वन्यजीव है ।यह सफारी उनके लिए काफी एकसाइटेड होने वाली है।रेंजर राजकुमार ने बताया कि रविवार को पहले दिन 12 जिप्सीयो मे 72 सैलानी पहुँचे और उन्होंने वन्यजीवों का दीदार किया।इस दौरान पार्क वार्डन रमाकांत तिवारी तराई पश्चिम वन विभाग के एसडीओ जगमोहन सिंह रावत सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत मंडी समिति के चेयरमैन राकेश नैनवाल कमल किशोर आदि मौजूद रहे।