Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • AAP छोड़ गुरमेल सिंह राठौड़ बोले – बीजेपी – कांग्रेस की राह पर चल रही “आप” उत्तराखंड मे हो जाएगी साफ…

AAP छोड़ गुरमेल सिंह राठौड़ बोले – बीजेपी – कांग्रेस की राह पर चल रही “आप” उत्तराखंड मे हो जाएगी साफ…

By on January 20, 2022 0 257 Views

देहरादून : आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह राठौड़ को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. इस बात की जानकारी आप प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने दी। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल फूंक चुका है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दल वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने कहा कि गुरमेल सिंह राठौड़ कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और लगातार पार्टी की छवि खराब करने का काम कर रहे थे. इसे देखते हुए आप ने उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के तहत अगर कोई कार्यकर्ता या प्राथमिक सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगेगी.

गुरमेल ने पार्टी पर लगाया आरोप : गुरमेल सिंह राठौड़ ने आप को भ्रष्ट पार्टी घोषित कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के रास्ते पर चल रही है, जमीनी नेताओं और सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. दरअसल हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रवीण बंसल को टिकट दिए जाने से गुरमेल सिंह राठौर नाराज थे। आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले प्रवीण बंसल को टिकट दिए जाने से गुरमेल सिंह राठौड़ खफा चल रहे थे। जिसके चलते गुरमेल सिंह राठौड़ ने पार्टी को अलविदा कहते हुए जनता की राय पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। वहीं दूसरी ओर इस दौरान पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारियों ने आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जिलाध्यक्ष कार्यालय में लगे पोस्टर और बैनर फाड़कर आग के हवाले कर अपना आक्रोश जताया। जहां गुरमेल समर्थकों ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की हितैषी नहीं है। कहा कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।