Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • AIMIM ने बनाया मतीन सिद्दीकी को हल्द्वानी से उम्मीदवार…

AIMIM ने बनाया मतीन सिद्दीकी को हल्द्वानी से उम्मीदवार…

By on January 23, 2022 0 234 Views

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.तमाम राजनैतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं. लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी उत्तराखंड में दस्तक दी है. कुमाऊं की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी से पार्टी ने अब्दुल मतीन सिद्दीकी को उम्मीदवार घोषित किया है.

अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ AIMIM का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि चुनाव जनता लड़ाती है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार हल्द्वानी की जनता MIM का विधायक चुनेगी.अब्दुल मतीन का दावा है कि MIM का उत्तराखंड से पहला विधायक हल्द्वानी से ही होगा.

बताते चलें कि अब्दुल मतीन सिद्दीकी काफी लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के साथ थे. साल 2016 में उन्होंने सपा छोड़ कांग्रेस जॉइन की थी. इस बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को पत्र लिखा था, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया और AIMIM में शामिल हो गए.