Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दिन पूरे, भर गया मदन कौशिक के पाप का घड़ा – रणदीप सुरजेवाला

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दिन पूरे, भर गया मदन कौशिक के पाप का घड़ा – रणदीप सुरजेवाला

By on February 11, 2022 0 246 Views

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उत्तराखंड सरकार और मदन कौशिक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दिन पूरे हो गए हैं। साथ ही कहा कि मदन कौशिक के पाप का घड़ा भर गया है। ये घड़ा अब जल्द ही फूटने वाला है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा संगठन और सरकार पर नशे के कारोबार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध शराब बन रहा। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेल दिया है।

खास कर धर्मनगरी हरिद्वार में शासन-प्रशासन की अनदेखी में नशे का कारोबार हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दिन पूरे हो गए हैं और मदन कौशिक के पाप का घड़ा भर गया है। जल्द ही घड़ा फूटने वाला है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने पर नशे के इस कारोबार को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। इसके कारोबारियों को इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि सबकी रूह कांप उठेगी।