Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • VIDEO: कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज़ “औकात है तो मैदान में आये” केजरीवाल ने दिया ये जवाब…

VIDEO: कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज़ “औकात है तो मैदान में आये” केजरीवाल ने दिया ये जवाब…

By on February 19, 2022 0 224 Views

नई दिल्ली: मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, कोई हारे या जीते मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे वो बीजेपी हो, कांग्रेस हो, अकाली दल हो या आम आदमी पार्टी. पर मैंने जो कुछ कहा है वो सच है, मैंने एक पार्टी बनायी थी जो आज गलत हाथों में चली गयी है. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने आप प्रवक्त राघव चड्डा के प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद कही.

केजरीवाल को बताया आत्ममुग्ध इंसान

कुमार विश्वास ने अपने आरोपों को सच बताते हुए बहुत ही तीखे अंदाज में अरविंद केजरीवाल को आत्ममुग्ध इंसान बताते हुए उनपर हमला किया. कुमार विश्वास ने कहा कि अगर उनकी औकात है तो वे सामने आये मैं प्रमाण लेकर आता हूं, उनके मैसेज उनके संवाद, इस देश के लोगों को पता चलना चाहिए कि सच्चाई क्या है

आप ने किया जवाबी हमला

इधर आप नेता राघव चड्डा ने कुमार विश्वास के आरोपों पर कहा कि मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे. पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकतें साजिश कर रही हैं. राघव चड्डा ने कहा कि अगर उनके आरोपों में इतनी सच्चाई है तो अभी तक चुप क्यों थे, ठीक पंजाब चुनाव के वक्त उनकी नींद क्यों टूटी है.

कुमार विश्वास ने लगाये गंभीर आरोप

गौरतलब है कि कल कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था और कहा था कि वे सत्ता के लिए अलगाववादियों का भी साथ ले सकते हैं. कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि अगर वे पंजाब के सीएम नहीं बन पाये, तो वे आजाद सूबे के पीएम होंगे.

पंजाब की राजनीति में मचा हड़कंप

कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाये गये इन आरोपों के बाद पंजाब की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. एक ओर जहां आप इन आरोपों का जोरदार ढंग से विरोध कर रही है, वहीं कुमार विश्वास अपने बयान पर अड़े हुए हैं और आज एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने अपने शायराना अंदाज में लिखा है- तू मगर हारकर भी हारेगा. कुमार विश्वास ने आज राज्यसभा के सीटों को लेकर की गयी सौदेबाजी की बात भी की है.

केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी

कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास के आरोपों पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास तो हास्य कवि है, कुछ भी कह देता है जिसे मोदी जी और राहुल जी ने गंभीरता ले लिया है।

उन्होंने कहा कि यह क्रम दिलचस्प है। राहुल गांधी ने सबसे पहले मुझ पर यह आरोप लगाया था। अगले दिन पीएम मोदी ने उसी भाषा का इस्तेमाल किया, और प्रियंका गांधी और सुखबीर सिंह बादल ने इसका अनुसरण किया। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि पीएम राहुल गांधी की नकल करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों ने पिछले 7 वर्षों में मेरे कार्यालय और आवास पर छापे मारे, लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं ढूंढ पाई। फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता गाई। उन्होंने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं।  मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली फ्री करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे एक अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि मेरे खिलाफ दो दिनों के भीतर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मैं ऐसी सभी एफआईआर का स्वागत करता हूं।

दस साल क्यों नहीं हुई कार्रवाई 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं 10 साल से भारत के दो टुकड़े करने का प्लान कर रहा था, तो अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? इसे बकवास करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन 10 साल में कांग्रेस की सरकार रही और 7 साल से भाजपा सरकार है। इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी। पीएम मोदी सो रहे थे। कार्रवाई क्यों नहीं हुई।उन्होंने कहा कि आप से डरकर सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं। सभी आप को हराने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर हमें गाली दे रहे हैं। मुझ पर देश तोड़ने के आरोप से हंसी आती है।