Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने टीईटी प्रथम व द्वितीय का रिजल्ट घोषित किया।

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने टीईटी प्रथम व द्वितीय का रिजल्ट घोषित किया।

By on March 16, 2022 0 233 Views

रामनगर।उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने टीईटी प्रथम व द्वितीय का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि टीईटी प्रथम व द्वितीय का भी रिजल्ट जारी किया गया। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2021 को परीक्षा करवाई गई थी। प्रथम में 44972 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 33779 ने परीक्षा दी। 6822 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। उत्तीर्ण प्रतिशत 20. 20 रहा। जबकि टीईटी द्वितीय में 39875 पंजीकृत थे। परीक्षा में 31379 उपस्थित रहे। परीक्षा पास 5589 ने की है। प्रासिंग प्रतिशत 17.81 रहा है।