
इस पेड़ को काटने पर निकलती है पानी की धार,VIDEO देखकर चौंक जाएंगे आप…
न्यूज़ डेस्क: दुनियाभर में लाखों करोड़ों तरह के पेड़ पौधे पाए जाते हैं. ज्यादातर पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि उसे काटने पर धार बांधकर पानी भी छोड़ता है. यही नहीं पेड़ से निकलने वाला पानी बिल्कुल साफ भी होता है. बता दें कि इस दुर्लभ पेड़ का नाम Terminalia Tomentosa है. जिसका का एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. टर्मिालिया टोमेनटोसा नाम के इस पेड़ को जब भी काटा जाता है तो उसमें से बिल्कुल नल की धार की तरह पानी निकलने लगता है.
हालांकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में इस पेड़ को देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पेड़ पर कुल्हाड़ी से वार करता है और फिर छाल कटते ही पेड़ से पानी की तेज़ धार निकल पड़ती है. ये आदमी इस पानी को पीना शुरू कर देता. ये पेड़ कहीं और नहीं बल्कि अपने ही देश में पाया जाता है, जिसे वॉटर ट्री यानि पानी वाला पेड़ भी कहा जाता है. इसमें से निकलने वाला पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक होता है.
बता दें कि इस वीडियो ट्विटर पर Erik Solheim नाम के शख्स ने किया है. अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. पोस्ट के साथ ही पेड़ के बारे में बताया गया है कि ये टर्मिालिया टोमेनटोसा (Terminalia Tomentosa) है, जिसे क्रोकोडाइल बार्क ट्री भी कहा जाता है. 30 मीटर ऊंचाई वाले ये पेड़ ज्यादातर सूखे और नम जंगल में मिलते हैं. इनके तने में पानी भरा होता है, जो इन्हें जलने से भी बचाता है.