Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

By on April 25, 2022 0 240 Views

कालाढूंगी। जिला खेल निदेशालय हल्द्वानी के तत्वावधान में कालाढूंगी में आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। गोस्वामी विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में आयोजित हो रहे इस खेल प्रशिक्षण शिविर का नगर पंचायत सभासद हरीश मेहरा व प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों का परिचय लेते हुए कहा कि खेल अभ्यास व खेलों के माध्यम से जहां करियर संवारने का अवसर मिलता है वहीं शारिरिक व्यायाम से कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस दौरान खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया यहां खेल निदेशालय हल्द्वानी के माध्यम से बच्चों को खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस शिविर में 18 वर्ष से कम उम्र के कोई भी बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। यह शिविर 11 महीने तक आयोजित होगा। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक तनुजा आर्या, मनमोहन बसेड़ा सहित सागर सिंह बिष्ट, राजीव कुमार, भुवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।