Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकलुवा का निरीक्षण।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकलुवा का निरीक्षण।

By on May 21, 2022 0 175 Views

कालाढूंगी।कोटाबाग गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकलुवा का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने स्वास्थ्य पंजिका, ऑफिस रजिस्टर व अस्पताल की साफ सफाई का निरीक्षण किया, कुछ दिन पहले हुए भयंकर आधी तूफान की वजह से अस्पताल की पानी की टंकी उड़ गई थी, जिससे वहाँ पानी की समस्या हो रही है, वहां उन्होंने देखा अस्पताल की हालत खस्ता है, बिल्डिंग को जीणोद्धार की आवश्यकता है, उन्होंने अपनी रिपोर्ट बनाकर नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी को भेज दी, निरीक्षण के दौरान डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल के साथ डॉ अमन तुली, डॉ सर्वजीत सिंह, फार्मासिस्ट कुंदन सिंह चौहान, कविता देवी, विकास कुमार, किरण चन्द्र भट्ट कर्मचारी उपस्थित रहे।