- Home
- उत्तराखण्ड
- तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम।

तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम।
कालाढूंगी। तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी में तंबाकू के विरुद्ध शपथ ली गयी एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें जूनियर वर्ग में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता तथा सीनियर वर्ग में निबंध संत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, शोभा रानी आर्या एवं हेमा पुरोहित द्वारा किया गया। इधर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में भी प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह की देखरेख में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया, जबकि द स्कॉलर्स एकेडमी में भी तंबाकू निषेध की शपथ ली गयी। डिग्री कॉलेज कोटाबाग में भी तंबाकू दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली गयी।