- Home
- उत्तराखण्ड
- एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर दी जान।

एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर दी जान।
कालाढूंगी। बुधवार की सुबह कालाढूंगी वार्ड नम्बर एक में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। किसी ने शव को पेड़ से लटके देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार यह शव कालाढूंगी के वार्ड नम्बर एक निवासी प्रशांत भाकुनी का है, अपनी ही शर्ट से शव के लटके होने से मामला संदिग्ध होने की चर्चा है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से शव को उतार पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया मृतक नशे का आदि बताया जा रहा है। बहरहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर मिलेगी तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।