
आरवीसी सेंटर हेमपुर में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं के लिए किया गया विशेष शिविर का आयोजन
रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखंड 12 जुलाई 2022। रिमाउंट एंड वेटेनरी (आरवीसी) सेंटर हेमपुर डिपो में स्टेशन कमांडर हेमपुर की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं और सुझावों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं सैनिक आश्रितों की समस्याओं और सुझावों पर विचार किया गया।
रामनगर और हेमपुर ब्लॉक की ओर से सीएसडी कैंटीन में 75 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सामान लेने में वरीयता देने, युद्ध में शहीद/अपंग होने वाली वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन में अलग काउंटर खोलने, बुजुर्ग पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के लिए हेमपुर चौराहे से हेमपुर कैंटीन और ईसीएचएस में आने -जाने के लिए गाड़ी अथवा आटोरिक्शा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त प्राइवेट हॉस्पिटल में दवाइयां उपलब्ध न कराए जाने और प्राइवेट हॉस्पिटल के डाक्टरों द्वारा उचित व सम्मानित व्यवहार न किए जाने की शिकायत की गई। ईसीएचएस हेमपुर में समुचित दवाइयां उपलब्ध कराने और ईसीएचएस हेमपुर में एक्सरे मशीन लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। बाजपुर में नया ईसीएचएस अस्पताल खोलने, काशीपुर में पूर्ण सुविधायुक्त आंखों का अस्पताल खोले जाने के लिए भी सुझाव दिया गया।
स्टेशन कमांडर कर्नल शर्मा ने बताया कि सीएसडी कैंटीन में काफ़ी मशीन एवं स्पेशल आरओ प्लांट लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
एडम कमांडेंट हेमपुर ने बताया कि 2016 से पूर्व में सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को ‘स्पर्श ऐप’ से जल्दी जुड़ने की तत्काल आवश्यकता है ताकि उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमने 28 जून 2022 को वीर नारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था, आगे भी हम वीरांगनाओं और युद्ध पदक विजेताओं को सम्मानित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम अब एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रहे हैं जिसके माध्यम से हम पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं का पूर्ण समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
ईसीएचएस के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अब प्रत्येक माह 1 लाख रुपए की दवाइयां खरीदने की लिमिट बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रतिमाह कर दी गई है जिससे अब सभी ईसीएचएस कार्ड धारकों को पूरी दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त ईसीएचएस में अब एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन ईसीएचएस हेमपुर बंद रहता है और किसी पूर्व सैनिक या वीर नारी को तत्काल हॉस्पिटल जाने की जरूरत पड़ती है तो वे किसी भी ईसीएचएस के इम्पैनल्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो सकते हैं, परंतु उन्हें इसकी सूचना 24 घण्टे के अंदर ईसीएचएस हेमपुर को देनी आवश्यक है।
इस अवसर पर हेमपुर डिपो के स्टेशन कमांडर कर्नल शर्मा, बिर्गेडियर ढ़िल्लन, एडम कमांडेंट कर्नल एन.के. सूर्यवंशी, ईसीएचएस प्रभारी अधिकारी कर्नल वीरेंद्र बहादुर पाल, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग ऊधमपुर के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर कार्की, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर, हेमपुर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग काशीपुर के अध्यक्ष कैप्टन बी.एस. नेगी, पूर्व सैनिक कल्याण समिति रामनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत, रामनगर के ब्लाक प्रतिनिधि चन्द्र मोहन सिंह मनराल, चीफ टैक्निकल (नेवी) ताजबर सिंह गुसाईं, भगवंत सिंह चौहान , ईसीएचएस क्लर्क नायब सूबेदार हनीफ सहित काफी संख्या में रामनगर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, कुण्डेश्वरी और कादराबाद के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
सूबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल अध्यक्ष
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर एवं हेमपुर
सदस्य जिला सैनिक परिषद रामनगर जिला नैनीताल