- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से जनजीवन अस्त व्यस्त।

कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से जनजीवन अस्त व्यस्त।
कालाढुंगी।( शाकिर हुसैन)कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र ग्राम पंचायत डोला, रियाड़,जलना बाघनी बांसी सौड बगड़,ओखलढुंगा, डोन परेवा, गोरियादेव तलिया आदि 20 ग्राम पंचायतों मे आई आपदा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोटाबाग से पहाड़ को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क रानीकोटा _देवीपुरा सौड मोटर मार्ग जगह जगह मलवा आने और बह जाने से पूरी तरह से टूट चुका है जिससे 14 ग्राम पंचायतों का संपर्क कोटाबाग और नैनीताल से पूरी तरह टूट चुका है। बांसी के बुरासी नाले में बना पुल टूटने की कगार पर है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट ने बताया की सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने से पूरे पर्वतीय क्षेत्र के किसानों और निवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा की दोहरी मार किसानों पर पड़ी है पहाड़ में होने वाली सब्जी और फसल आपदा में पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। जिससे किसानों के सामने अब आजीविका का संकट उपन्न हो गया है। कृपाल बिष्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल से मांग की है कि कोटाबाग के अमगड़ी, डोला और स्यात न्याय पंचायत में तहसीलदार और संबंधित पट्टी पटवारी द्वारा आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया जाए और आपदा में नष्ट हुई ग्रामीणों के मकान,गोशाला और कृषि भूमि का आकलन कर शासन को भेजा जाए और किसानों को फसल का मुआवजा राशि दी जाए।