Breaking News

गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की हुई मौत।

By on August 6, 2021 0 424 Views

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि कार नैनीताल आ रही थी लेकिन मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर पहले वह दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में कार सवार युवा पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद दुर्घटना की सूचना मिलने पर तल्लीताल थाना पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंची और बल्दियाखान से करीब डेढ़ किलोमीटर नैनीताल की ओर से करीब 400-500 मीटर गहराई में गिरी वैन्यू कार संख्या यूके06बीए4993 तक पहुंची। कार में एक महिला और पुरुष मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें मृतक की पहचान प्रपत्रों से नॉरीन खान (26) निवासी विसारत गंज बरेली व मो. इजहार खान (32) ग्राम ड्योढ़ी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतकों की पहचान पति-पत्नी के रूप में भी हुई हैं। पुलिस एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शवों को सड़क तक पहुंचा रही है।