Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग कार्रवाई मे तीन बदमशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग कार्रवाई मे तीन बदमशों को गिरफ्तार किया।

By on September 3, 2021 0 290 Views

हल्द्वानी। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अलग-अलग  कार्रवाई मे तीन बदमशों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले मे पकड़े गए आरोपी का नाम कवि बिष्ट है जो मूल रूप से हल्द्वानी का रहने वाला है और वर्तमान में चंडीगढ़ में रहता है। इसके अलावा पुलिस ने 2 और चोरों को गिरफ्तार किया है, ये सभी स्कूटी चोरी और महिलाओं के पर्स लूटने की कई वारदातों मे शामिल रहे हैं। पुलिस ने तीनों से चोरी की 5 स्कूटी, महिलाओं से लूटे गए पर्स भी बरामद किए है। कवि बिष्ट लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है, सबसे खौफनाक बात तो यह है कि इसने चंडीगढ़, पंचकूला, हरियाणा और उत्तराखंड के हल्द्वानी से स्कूटी भी चोरी की और महिलाओं से पर्स लूटने की कई घटनाओं को भी अंजाम दिया।

यह शातिर लुटेरा महिलाओं से पर्स लूटने की अलग-अलग घटनाओं में चोरी की अलग-अलग स्कूटी का प्रयोग करता था और घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी को कहीं ऐसी जगह छोड़ आता था जहां किसी की नजर ना पड़े।  अब तक कवि बिष्ट के खिलाफ चंडीगढ़, पंचकूला और उत्तराखंड में 21 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है की आरोपी हर बार अपना हुलिया बदलकर अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देता जा रहा था। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ में 650 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और कई मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया था।

कवि बिष्ट के अलावा पुलिस ने दो और स्कूटी चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कुछ दिन पहले हल्द्वानी की अलग-अलग जगहों से दो स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से  चोरी की दोनों स्कूटी बरामद कर ली गई हैं।