Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी।

By on October 18, 2021 0 270 Views

रामनगर में बीजेपी के काम और कार्यप्रणाली से निराश होकर कार्यकर्ताओं का भाजपा छोड़कर कांग्रेस में विश्वास जताकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की कार्यप्रणाली से निराश होकर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के निवास स्थान पर, रणजीत रावत के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए रणजीत रावत ने कहा कि बीजेपी ने अपने साडे 4 साल के कार्यकाल में केवल प्रदेश को तीन-तीन मुख्यमंत्री देने का काम किया है। जबकि बीजेपी उत्तराखंड में बंपर बहुमत के साथ काबिज हुई थी। फिर भी सरकार का ध्यान मुख्यमंत्री बदलने में ही लगा रहा। प्रदेश के विकास, युवाओं को रोजगार देने की ओर भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज प्रदेश एवं देश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। जिससे लोगों को भाजपा सरकार के प्रति निराशा ही हाथ लगी है। जिससे भाजपा का कार्यकर्ता भी निराश है। कांग्रेस परिवार में शामिल होने के बाद सभी सदस्यों ने 2022 में रणजीत रावत को रामनगर से विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का संकल्प लिया। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में डॉ सुरेंद्र कुमार, गुलशन अरोड़ा, जगदीश सिंह, पान सिंह, रंजीत राय, मनोज चौहान, हरजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, आलोक चौहान, गुड्डू सैनी, हरमन सिंह, जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, श्याम सिंह, तपन विश्वास, विशाल कुमार, श्याम सिंह, राजकुमार चौरसिया, अवधेश यादव, गुड्डू सैनी, आदित्य ठाकुर, नरेश सैनी, आलोक चौहान आदि रहे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलविंदर सिंह बंटी, मनजीत सिंह, मन्नू गुम्मन, शिवकुमार, हरपाल बाजवा, बिट्टू राणा आशु, विनय पडलिया आदि मौजुद रहे।