- Home
- उत्तराखण्ड
- जिम कॉर्बेट की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम।

जिम कॉर्बेट की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम।
कालाढूंगी। विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट की 147 वीं जयंती पर सोमवार को अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए। कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में जिम कॉर्बेट को याद करते हुए कॉर्बेट संग्रहालय में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय
विधायक बंशीधर भगत रहे। ग्राम विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार पांडे व सचिव मोहन पांडे ने कॉर्बेट की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कॉर्बेट द्वारा कालाढूंगी एवं छोटी हल्द्वानी के लोगों का हमेशा साथ दिया गया, उनके परिवार का यहां के लोगों के साथ काफी लगाव हो गया था। समिति द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसके बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।