- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- उत्तराखंड परिवहन निगम में हुए बंपर तबादले, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

उत्तराखंड परिवहन निगम में हुए बंपर तबादले, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग
देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 21 जून को पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता की वजह से विभागों में तबादले नहीं हो पाए थे. ऐसे में 1 अगस्त की शाम 6 बजे आचार संहिता हटने के बाद आज 2 अगस्त को परिवहन निगम में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने 9 अधिकारियों के तबादला आदेश कर दिए हैं.
उत्तराखंड परिवहन निगम के इन अधिकारियों के हुए तबादले:
- सहायक महाप्रबंधक राम कौशल को कार्यालय मंडलीय प्रबंधक (संचालन) नैनीताल मंडल से हटाकर सहायक महाप्रबंधक रुद्रपुर डिपो नैनीताल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- प्रभारी सहायक महाप्रबंधक केएस राणा को रुद्रपुर डिपो नैनीताल मंडल से हटाकर प्रभारी सहायक महाप्रबंधक टनकपुर डिपो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- प्रभारी सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार आर्या को काठगोदाम डिपो नैनीताल मंडल से हटाकर प्रभारी सहायक महाप्रबंधक काशीपुर डिपो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार को बागेश्वर डिपो नैनीताल मंडल से हटाकर सहायक महाप्रबंधक ऋषिकेश डिपो देहरादून मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- सहायक संख्या अधिकारी गणेश पंत को निगम मुख्यालय से हटाकर प्रभारी सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम डिपो नैनीताल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन को ऋषिकेश डिपो देहरादून मंडल से हटाकर सहायक महाप्रबंधक ग्रामीण डिपो देहरादून मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- प्रभारी सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता को ग्रामीण डिपो देहरादून मंडल से हटाकर सहायक लेखाधिकारी निगम मुख्यालय देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- सहायक लेखाधिकारी मनोहर सुरियाल को कार्यालय मंडलीय प्रबंधक (संचालन) देहरादून मंडल से हटाकर प्रभारी सहायक महाप्रबंधक (वित्त) कार्यालय मंडलीय प्रबंधक (संचालन) देहरादून मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- प्रभारी सहायक महाप्रबंधक (वित्त) प्रताप सिंह को कार्यालय मंडलीय प्रबंधक (संचालन) देहरादून मंडल से हटाकर सहायक लेखाधिकारी ग्रामीण डिपो, देहरादून मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बता दें कि परिवहन निगम के अलावा कई अन्य विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर होने की उम्मीद है. स्थानांतरण पॉलिसी 2025 के अंतर्गत सचिवालय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला वार्षिक स्थानांतरण के रूप में 31 जुलाई तक होना तय किया गया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया. बड़ी बात ये है कि स्थानांतरण पॉलिसी 2025 हाल ही में लागू की गई है. जिसके बाद उम्मीद से ही सचिवालय में स्थानांतरण पारदर्शी होने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन पॉलिसी सामने आते ही इसपर विवाद शुरू हो गया है.