Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस ने दो युवकों को लाखों रुपये की समेंक के साथ गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो युवकों को लाखों रुपये की समेंक के साथ गिरफ्तार किया

By on February 20, 2022 0 172 Views

रामनगर।पुलिस ने दो युवकों को लाखों रुपये की समेंक के साथ गिरफ्तार किया है।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शनिवार की सुबह पीरूमदारा चौकी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बाईक से रामनगर आ रहे जसपुर के दो युवको को लाखो रूपये कीमत की 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने वाहन चेकिंग मे परवेज पुत्र हनीफ, मौ. अनस पुत्र अहमद हसन, निवासीगण मौहल्ला नत्था सिंह, थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर को बाईक संख्या-यूके 18एन/7633 से 128 ग्राम स्मैक लाते समय गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि यह लोग जसपुर से स्मैक लाकर रामनगर में बेचने की फिराक में थे।पकड़े गये दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट मैं पेश किया गया।कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि बाईक को सीज कर दिया गया।पकड़ी गयी स्मैक की कीमत पांच लाख रूपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को नियमानुसार इनाम दिया जाएगा।इस दौरान टीम में कोतवाल अरूण कुमार सैनी, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, हेड कांस्टेबिल नंदन सिंह नेगी, कॉस्टेबिल नीरज पाल, राजा राम आदि शामिल रहे।