- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग के देगांव की समाजसेवी ज्योति आनंद ने बागेश्वर के दो नौनिहाल रक्षिता व हर्षित की शिक्षा के लिए की आर्थिक मदद। पूर्व में भी एक हजार परिवार को राशन व कपड़े वितरित कर चुकी हैं, ज्योति आनंद
कोटाबाग के देगांव की समाजसेवी ज्योति आनंद ने बागेश्वर के दो नौनिहाल रक्षिता व हर्षित की शिक्षा के लिए की आर्थिक मदद। पूर्व में भी एक हजार परिवार को राशन व कपड़े वितरित कर चुकी हैं, ज्योति आनंद
कालाढूंगी।कोटाबाग दे गांव की समाजसेवी ज्योति आनंद लगातार समाज में जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं, हाल ही में उन्होंने कोटाबाग से बाहर रानीखेत के जालली गांव में एक स्कूल में बच्चों की मदद की थी, अब उन्होंने जिला बागेश्वर के भटखोला स्कूल में दो बच्चों रक्षिता व हर्षित की शिक्षा में उनकी स्कूल फीस जमा कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में मदद की है, उन दो भाई बहन के पिता राजीव उपाध्याय की कोरोना काल में नौकरी चली गई थी, जिस कारण 2 बच्चों की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई थी, जिसके चलते ज्योति आनंद ने उनकी फीस जमा कर उन्हें आर्थिक मदद कर बच्चों की शिक्षा जारी रखने मैं सहयोग किया, समाजसेवी ज्योति आनंद लॉकडाउन में एक हजार परिवार के जरूरतमंदों की मदद कर चुकी हैं, व एक हजार परिवार को रजाई, कंब, कपड़े आदि वितरित कर चुकी है,समाज सेवी ज्योति आनंद ने कहा कि वह आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी।