Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर CM धामी बोले- ‘2047 में दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा भारत’

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर CM धामी बोले- ‘2047 में दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा भारत’

By on August 24, 2023 0 372 Views

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ऐतिहासिक सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखा. इस मौके पर सीएम धामी के साथ-साथ शासन के अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और छात्र भी मौजूद थे. सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संबोधन भी सुना. उन्होंने भारत की इस ऐतिहासिक सफलता के लिए पीएम मोदी, इसरो (ISRO) की टीम और वैज्ञानिकों सहित देश-प्रदेश की जनता को बधाई दी.

कार्यक्रम में उपस्थित राजीव गांधी आवासीय नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय और बनियावाला के छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के साथ आज भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसके हम सभी साथी बने हैं. आज भारत दुनिया के हर क्षेत्र में नंबर एक बनने की दिशा में अग्रसर है. एक समय हमारे देश को सपेरों का देश कहा जाता था आज विज्ञान के क्षेत्र में देश नंबर वन बना है.

‘आज के युवा छात्र देश का भविष्य’

सीएम धामी ने आगे कहा कि देश आज 11वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है. 2027-28 तक देश पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के साथ 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के अवसर पर दुनिया का नेतृत्व करने वाला शक्तिशाली और समर्थ देश बनेगा. इसकी जिम्मेदारी हमारे युवा छात्रों की है. हमारे आज के युवा छात्र देश का भविष्य है. हमारे युवा छात्र भविष्य में जिस क्षेत्र में जाए उसका नेतृत्व करे और देश के सपने के साथ-साथ अपेक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देने का प्रयास करें.

सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब चंद्रयान 2 सफल नहीं हो पाया था तो पीएम मोदी ने हमारे वैज्ञानिकों को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और दुगनी ताकत से इस अभियान को पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी थी. आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से देश ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. कार्यक्रम में सीएम धामी ने सभी छात्रों से बातचीत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.