राहुल गांधी ने लगाया केदारनाथ धाम में भंडारा, संत समाज ने दिया आशीर्वाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। रविवार शाम राहुल गांधी आरती में भी शामिल हुए थे। करीब 5.30 बजे आरती के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे। सोमवार सुबह कांग्रेस नेता ने मंदिर में भंडारा लगाया।
राहुल गांधी ने लगाया केदारनाथ धाम में भंडारा
रविवार को राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में पहुंचे भक्तों को अपने हाथ से चाय पिलाई। जिसके बाद दोपहर में श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा। इस दौरान भंडारा खाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कई लोग कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।
हाथ जोड़कर किया अभिवादन
राहुल ने मंदिर में पहुंचे समर्थकों को निराश नहीं किया और सबको हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
आरती के दौरान फोटो खींचने की नहीं थी अनुमति
जानकारी के अनुसार केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सांयकालीन आरती के दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई। सीमित लोग ही आरती में शामिल हुए थे।