
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रामनगर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो केन्द्र द्वारा प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई,जिसमें कार्यक्रम अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी ने अपने वक्तव्य में बताया कि पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है जिसमें विभाग द्वारा एक विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.गीता खन्ना अध्यक्ष बाल विकास संरक्षण आयोग उत्तराखंड सरकार ।अतिविशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामनगर मौहम्मद अकरम तथा विशिष्ट अतिथि पीएनजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे हैं ।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जनमानस को जागरूक किया जाएगा। प्रदर्शनी अधिकारी भाष्कर जोशी ने चित्र प्रदर्शनी के विषय में बताया।*पूर्व प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही नगर पालिका रामनगर के सभाकर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के समक्ष भी विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री आलोक उनियाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर कमल राणा विकासखंड रामनगर से मंच में उपस्थित थी दोनों कार्यक्रमों में विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सपना वंदना मनोज शेखर कपिल पारुल मुस्कान रजनी नेगी मीणा की आदि को विभाग के द्वारा पुरस्कृत कियागया।